RSMSSB JE Exam 2022: Rajasthan Subordinate And Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) की ओर से JE Exam 2022 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा मई में किया जाएगा।
RSMSSB JE Exam 2022: दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
RSMSSB JE Exam 2022: कनिष्ठ इंजीनियर (Junior Engineer, JE) परीक्षा 2022 का आयोजन 7, 8 और 9 मई को दो पालियों में किया जाएगा। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 7 मई को JE Civil Exam, 8 मई को JE Electrical Exam और 9 मई को JE Mechanical Exam का आयोजन होगा।
RSMSSB JE Exam 2022: कई रिक्त पदों पर होगी भर्ती
RSMSSB JE Exam 2022: इस परीक्षा के माध्यम से विभाग में कुल 1,092 जुनियर इंजीनियर के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों को JE Civil (Degree), JE Civil (Diploma), JE Electrical (Degree), JE Electrical (Diploma), JE Mechanical (Degree) और JE Mechanical (Diploma) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी
परीक्षा के तारीखों की घोषणा होने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। अपने एडमिट कार्ड के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
संबंधित खबरें:
RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली भर्तियां, 4 मई तक कर सकते हैं आवेदन