RAS Mains Exam 2021 के तारीखों की हुई घोषणा, डाउनलोड करने होंगे नए एडमिट कार्ड

0
452
RAS Mains Exam 2021
RAS Mains Exam 2021

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) की ओर से RAS Mains Exam 2021 की नई तारीख जारी कर दी गई है। Rajasthan Administrative Service Mains Exam 2021 का आयोजन अब 20 और 21 मार्च को किया जाएगा। Mains परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड जारी होंगे। फरवरी में जारी किए गए एडमिट कार्ड अमान्य होंगे। RAS मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

download 1 11

RAS Mains Exam 2021 Admit Card कैसे करें डाउनलोड

  • चरण 1. सबसे पहले RSPC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2. होम पेज पर “Admit Card for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (Mains) – 2021” लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3. अब “Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (Mains) – 2021” पर क्लिक करें।
  • चरण 4. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। 
  • चरण 5. पहले Mains Exam पर क्लिक करें फिर यहां मांगी जा रही सभी जानकारी जैसे Registration Number, Date Of Birth, Captcha Code दर्ज करें।
  • चरण 6. अब आपका RAS Mains Exam 2021 एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • चरण 7. अंत में अपने RAS Mains Exam 2021 Admit Card डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें। 
Screenshot 2022 02 19 100930

तीन चरणों के आधार पर होता है चयन

Rajasthan Administrative Service के लिए परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है। पहले चरण में Prelims Exam आयोजन किया जाता है इसमें सफल हुए उम्मीदवारों को RAS Mains Exam में शामिल होने का मौका मिलता है। दोनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाता है। इन तीनों चरणों में उम्मीदवार के द्वारा दिए गए प्रदर्शन के आधार पर Merit List तैयार की जाती है। अंत में चयनित उम्मीदवारों का Document Verification किया जाता है। इसके बाद ही योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाती है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here