Punjab Teacher Recruitment 2022: Punjab School Education Department में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इस भर्ती प्रकिया द्वारा कुल 4,754 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर 30 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है, उम्मीदवार वहां जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Punjab Teacher Recruitment 2022 Eligibility Criteria
Educational Qualification
Master Cader- इसके लिए उम्मीदवार के पास B.Ed के साथ Graduation Degree भी होनी चाहिए।
Craft Teacher- इस पद के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 55% अंकों के साथ ललित कला विषय में तीन साल की UGC Graduation या UGC B.Ed ललित कला में शिक्षण विषय के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
Lecturer Cader- इस पद पर Graduated के साथ B.Ed करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
Age Limit
इन सभी पदों पर आवेगदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है।

Punjab Teacher Recruitment 2022 Application Fees
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित की गई आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Punjab Teacher Recruitment 2022 Vacancy Details
Post | Vacancy |
Master Cader | 4161 |
Craft Teacher | 250 |
Lecturer Cader | 343 |

Punjab Teacher Recruitment 2022 में ऐसे करें आवेदन
- चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाएं।
- चरण-2 अब उम्मीदवार Master Cader, Craft Teacher व Lecturer के पदों पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- चरण-3 अब भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- चरण-4 इसके बाद पेज पर “Registration” पर क्लिक करें।
- चरण-5 अब आवेदन पत्र को भरें और सभी जानकारियों को भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
- चरण-6 अपने फॉर्म को Verify करके आवेदन पत्र जमा कर दें।
- चरण-7 अंत में आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकाल लें।
यह भी पढ़ें:
OAVS Recruitment 2022 में निकली भर्तियां, यहां देखें Eligibility Criteria
REET Recruitment: 9 फरवरी तक करें रीट भर्ती के लिए आवेदन, जानें Process