इंटरनेट पर आप लगातार Palindrome Days के पोस्ट और इमेज देख रहे होंगे। दरअसल, आज Palindrome Day है। अब आप सोचेंगे ये पालिंड्रोम डे है क्या? पालिंड्रोम डे उस दिन को कहा जाता है जिस दिन की तारीख को आगे और पीछे दोनों तरह से पढ़ा जा सकता है। आज 22-02-2022 है जिसे हम दोनों तरफ से पढ़ें तो तारीख वही रहेगी।
Palindrome Day क्या है?
यूं तो इस दिन का कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं है। लेकिन पालिंड्रोम डे एक लंबे समय बाद आता है। पिछली बार Palindrome Day 11 जनवरी, 2011 को हुई थी यानी 11-01-11 और अगली बार यह पालिंड्रोम डे 11 साल बाद 3 मार्च 2033 यानी 03-03-33 को होगा।
ट्विटर पर लगातार हो रहा पोस्ट
सोशल मीडिया पर लोग Palindrome Day को ट्वीट कर के सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के Official Handle से भी ट्वीट करते हुए बधाई दी गई है साथ ही संदेश भी दिया गया है कि अपनी स्पीड बढ़ाने से पहले अपने माता-पिता के बारे में दो बार जरूर सोचें।
एक यूजर ने लिखा, आज 2’s दिन है और यह मंगलवार (सप्ताह का दूसरा दिन) 22.02.2022 यह एक पैलिंड्रोम और एक एंबिग्राम है, इसे बाएं से दाएं और दाएं से बाएं, उल्टा पढ़ा जा सकता है।
संबंधित खबरें: