Odisha Play School Reopen: ओडिशा में कोविड-19 मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने 14 फरवरी से Kindergarten और Play School को खोलने का फैसला लिया है। कोरोना के नए वेरिएंट के प्रकोप के कारण सभी स्कूलों को एक महीने से बंद रखा गया था। 7 फरवरी से राज्य में कक्षाओं को Physical Mode में शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, पहली से आठवीं तक के स्कूल अभी भी नहीं खोले गए हैं। उन्हें 14 फरवरी से खोला जाएगा। साथ ही, राज्य सरकार ने Kindergarten और Play School को भी 14 फरवरी से खोलने की अनुमति दे दी है।
Odisha Play School Reopen: 7 फरवरी से फिर से खोले गए स्कूल
Odisha Play School Reopen: देश में कोरोना का खतरा कम होते देख सभी राज्य एक बार फिर कक्षाओं को Physical Mode में शुरू कर रहे हैं। ओडिशा में भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि सभी School, College, ITI, Polytechnic और Business Studies Institutes को भी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए खोला जाए। साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि सभी Hostels को University और Colleges खुलने के एक दिन पहले खोला जाए। पहली से छठी कक्षा तक के छात्रों के लिए 14 फरवरी से Physical Mode में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

सभी कक्षाओं के लिए Time Table किया गया जारी
Odisha Play School Reopen: ओडिशा सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए Time Table भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल आएंगे और कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक ही स्कूल में रहेंगे। कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को अभी Mid-Day Meal की सुविधा भी नहीं दी जाएगी।

I & PR Department ने ट्वीट कर दी जानकारी
Odisha Play School Reopen: I & PR Department, Odisha ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की सूचना दी है। नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि सरकार ने Kindergarten और Play School को 14 फरवरी से खोलने की अनुमति दे दी है। सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है तथा सभी स्टाफ को Fully Vaccinated भी होना चाहिए।
संबंधित खबरें:
- School Reopen: Bihar में सभी कक्षाओं के खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर खोलने की भी मिली अनुमति
- School Reopen: इन राज्यों में फरवरी से खुल रहे हैं Educational Institution, देखें लिस्ट