NEET PG 2021-22: Supreme Court ने 31 मार्च को NEET PG 2021-22 के एडमिशन के लिए All India Quota Mop Up Round को रद्द कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि जोड़ी गयी नयी 146 सीटों पर एडमिशन की उन विसंगतियों का हल निकाला जा सके जो पहले के दो राउंड में नहीं थीं।
NEET PG 2021-22 पिछले राउंड वाले उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
इस याचिका पर जस्टिस DY Chandrachud, Surya Kant और Bela M Trivedi ने सुनवाई की है। बैंच ने फैसला किया है कि इन नयी 146 सीटों के लिए स्पेशल राउंड आयोजित किया जाएगा। इस स्पेशल राउंड में वो उम्मीदवार भी हिस्सा ले सकते हैं जो राउंड II के स्टेट और ऑल इंडिया कोटा राउंड में शामिल थे।

NEET PG 2021-22: बैंच ने DGHS को दिए निर्देश
बैंच ने Director General Of Health Services (DGHS) को निर्देश देते हुए कहा है कि उम्मीदवारों को अगले 24 घंटे के अंदर कट ऑफ दिए जाएं और इसके बाद मात्र 72 घंटों के अंदर ही सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। साथ ही बैंच ने बताया कि यह फैसला संविधान की धारा 142 के तहत लिया गया है।
NEET PG 2021-22: पुनर्विचार करने का दिया था निर्देश
बुधवार, 30 मार्च को शीर्ष अदालत ने DGHS को मॉप-अप राउंड का यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था और साथ ही जोड़े जाने वाली 146 सीटों पर पुनर्विचार करने को भी कहा था।
संबंधित खबरें:
NEET UG 2022: 17 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा, 31 मार्च को जारी हो सकती है अधिसूचना
Bihar Board Class 10th Result Live Updates: कुछ घंटों में जारी होगा रिजल्ट, यहां देखें हर पल की खबर