MPSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, 2 फरवरी तक करें आवेदन

0
295
MPSC Recruitment 2022
MPSC Recruitment 2022

MPSC Recruitment 2021: Maharashtra Public Service Commission (MPSC) ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2022 तक के लिए बढ़ा दी है। इस भर्ती के अंतर्गत 900 रिक्त पदों पर Group-C के लिए आवेदन जारी मांगे गए हैं। MPSC इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख कई बार बढ़ा चुका है। सबसे पहले इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 17 जनवरी, 2022 की गयी थी और अब एक बार फिर आयोग ने इसकी आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है और अब 2 फरवरी, 2022 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Ff3Ls6Etz7f27v76hV8wjfGMIpSqZTodflszXbo8VqXHnf+bQvfUhJvTJD+Hy8Y2vNeUrAkAAAAAElFTkSuQmCC

MPSC Recruitment 2021 Educational Qualification

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से Diploma या Bachelor Degree होनी जरूरी है।

education
education

MPSC Recruitment 2021 Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इसमें Prelims Exam होंगे और इसमें पास किए उम्मीदवारों को Mains Exam में बैठने की अनुमति होगी। इसके बाद उम्मीदवारों का Final Selection किया जाएगा।

online application

MPSC Recruitment 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
चरण-2. होमपेज पर “Online Application Portal” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
चरण-4. अब ऑनलाइन आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
चरण-5. इसके बाद Registration Number की मदद से Application Form भरें।
चरण-6. अब अपने फॉर्म को Verify कर के उसे जमा कर दें।
चरण-7. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

MPSC Recruitment 2021 Vacancy Details

MPSC Industry Inspector : 103 पद
MPSC Deputy Inspector : 114 पद
Technical assistant : 14 पद
Technical assistant : 117 पद
Clerk Typist Marathi: 473 पद
Clerk Typist English : 79 पद

2Q==

MPSC Recruitment 2021 Important Dates

Online Registration Starting Date: 22 December, 2021
Online Registration Last Date: 2 February, 2022
Prelims Exam Date: 3 April, 2022
Mains Exam Date: 6 August, 2022

यह भी पढ़ें:

OAVS Recruitment 2022 में निकली भर्तियां, यहां देखें Eligibility Criteria

SGPGI Recruitment 2022 में Grade-C के लिए करें आवेदन, 14 फरवरी है आखिरी तारीख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here