MPPSC 2020 के Preliminary Exam का रिजल्ट जारी, जुलाई में आयोजित हुई थी परीक्षा

0
344
MPPSC State Services Exam
MPPSC State Services Exam

MPPSC 2020: Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) ने State Service Exam और State Forest Service Exam 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ‌उम्मीदवार MPPSC 2020 का रिजल्ट योग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के माध्यम से अपने Preliminary Exam का रिजल्ट चेक कर सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Untitled design

जुलाई में आयोजित की गई थी MPPSC 2020 परीक्षा

आयोग द्वारा आयोजित State Service Exam से 260 पद और State Forest Exam से 111 पदों पर भर्तियां की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन Preliminary Exam , Mains Exam और Interview के आधार पर किया जाएगा। Preliminary Exam 25 जुलाई, 2021 को दो शिफ्ट में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

images?q=tbn:ANd9GcSCZ1t8 VekGtLsWbr7kYScc8T1tStmb Wuow&usqp=CAU

ऐसे चेक करें MPPSC 2020 का परिणाम

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।

चरण 2: होम पेज पर “Result – State Service Preliminary Exam 2020” या “Result – State Forest Service Preliminary Examination 2022” पर क्लिक करें।

चरण 3: अब आपके सामने एक नया PDF खुलेगा।

चरण 4: इस PDF में सभी उम्मीदवार का रिजल्ट होगा, इसमें वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते है और Cut-Off Marks भी चेक कर सकते हैं।

चरण 5: अंत में उम्मीदवार इस पीडीएफ को Download करके उसका Print Out निकाल लें।

pjimage 83 new

MPPSC 2021 में निकली हैं कई भर्तियां

MPPSC 2021 में SCS पद के लिए भी आवेदन मांगा गए है। MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगी। MPPSC ने 22 दिसंबर 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की घोषणा की। MPPSC, State Civil Service Exam और State Forest Service Exam परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। इच्छुक उमामीदवार 9 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए खबर को देखें।

यह भी पढें:

MPPSC 2021: मध्यप्रदेश सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें डिटेल

Army Recruitment 2022: 10वीं और 12वीं के लिए निकली भर्तियां, Group C के लिए करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here