JNU MBA 2022: Jawaharlal Nehru University (JNU) में MBA Course के लिए एडमिशन प्र्क्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 28 फरवरी, 2022 तक JNU की ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। CAT 2021 की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए ही इस एडमिशन प्रोसेस को आयोजित किया गया है।
MBA Program के लिए Group Discussion और Personal Interview के लिए आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट करने के लिए CAT 2021 Score का इस्तेमाल किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को Atal Bihari Vajpayee School Of Management And Entrepreneurship में सीट दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष MBA Course के लिए MBA में कुल 75 सीटें हैं।
JNU MBA 2022 Eligibility Criteria
MBA में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार के पास किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई Graduation Degree होनी चाहिए। General/OBC/PwD उम्मीदवारों ने डिग्री में कुल CGPA में न्यूनतम 50% अंक हासिल किया होना चाहिए।

JNU MBA 2022 Application Fees
उम्मीदवार का आवेदन शुल्क वर्गों के आधार पर अलग-अलग रखा गया है। General/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का अवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST/PwD वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

JNU MBA Course में ऐसे करें आवेदन
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर क्लिक करें।
चरण-2. अब होम पेज पर”MBA Application Form 2022″ पर क्लिक करें।
चरण-3. इसके बाद अपना Login Credentials भरें।
चरण-4. इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें और मांगी गई सभी जरूरी Documents की Scanned Copy जमा करें और अपना आवेदन शुल्क भरें।
चरण-5. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड कर के इसका Print Out निकलवा लें।
यह भी पढ़ें:
IGNOU: इग्नू ने बढ़ाई UG और PG Courses में दाखिले की तारीख
JNU Admission 2022: JNU ने बदला Admission Process, CUCET आधारित होगा दाखिला