Jharkhand Model School: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने राज्य के शिक्षा क्षेत्र को नई सौगात देने जा रहे हैं। दरअसल, झारखंड में अब Model Schools के जरिए नए जमाने का शैक्षिक बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है। सरकार ने राज्य के सभी जिलों में 3 Model Schools स्थापित करने का निर्णय लिया है।

Jharkhand Model School: Buildings तैयार होने के बाद अन्य संसाधनों की भी होगी व्यवस्था
Jharkhand Model School: सरकार के आदेशानुसार दिसंबर 2022 तक कुल 24 जिलों में मॉडल स्कूल का निर्माण कर दिया जाएगा और उसके बाद राज्य सरकार Block Level पर भी 325 मॉडल स्कूल तैयार करेगी। सरकार राज्य के प्रत्येक जिले में तीन मॉडल स्कूल स्थापित करने की योजना बना रही है। प्रत्येक जिले में तीन स्कूल तैयार करने का कारण है कि इसमें एक जिला स्कूल, एक बालिका उच्च विद्यालय और एक कस्तूरबा विद्यालय शामिल होगा। जब स्कूलों की बिल्डिंग तैयार हो जाएंगे तो सरकार प्राइवेट स्कूलों के पैटर्न के मुताबिक बच्चों को किताबें और सभी शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना शुरू करेगी।

Jharkhand Model School: गरीब वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए की जा रही है पहल
Jharkhand Model School: इन स्कूलों में शिक्षा के सभी मानकों और आधुनिक बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाएगा ताकि गरीब परिवारों से आने वाले बच्चों को अच्छे स्तर की शिक्षा प्राप्त कर हो सकें। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूलों वाली सुविधा दी जाएगी। इन स्कूलों में Smart Class, Digital Library, STEM Lab के साथ-साथ और भी अत्याधुनिक संसाधन मुहैया कराएं जाएंगे।

Jharkhand Model School: कई राज्यों में तेजी से तैयार हो रहे स्कूल
Jharkhand Model School: राज्य सरकार विभिन्न जिलों में जुलाई 2022 तक 13 स्कूल, अगस्त में 22 स्कूल, सितंबर में 26 स्कूल, अक्टूबर में 14 स्कूल और नवंबर में तीन स्कूल तैयार करने की कोशिश में लगी हुई है। साथ ही 13 जिलों में तीन में से कम से कम दो मॉडल स्कूल की बिल्डिंग तेजी से तैयार किए जा रहे हैं। जुलाई 2022 में तैयार होने वाले स्कूलों के नाम हैं Adarsh High School, Khunti; KGVK, Gumla; SS Girls School, Simdega; State Kasturba Girls School, Lohardaga; Girls High School, Jamatara; Model School, Dumka; KGVK, Dumka; Plus Too Gils High School, Dumka; Model School, Latehar; District School, Chaibasa; Model School, TataNagar; Scott High School, Chaibasa; KGVK School, Sohni Sarai।
संबंधित खबरें:
- Jharkhand School Reopen: झारखंड में जल्द खुलेंगे स्कूल, 31 जनवरी को लिया जाएगा फैसला
- Naxal Attack in Jharkhand: झारखंड में नक्सलियों का तांडव, Railway Track को बनाया निशाना; हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग बाधित