JEE Mains:आस्तिक नारायण ने जेईई मेंस की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दिल्ली सरकार के ईस्ट दिल्ली स्थित राधेश्याम पार्क, सर्वोदय बाल विद्यालय के छात्र आस्तिक नारायण का सपना आईआईटी में दाखिला लेना है।वह कम्प्यूटर साइंस का कोर्स पूरा कर यूपीएससी क्लियर करना चाहते हैं।आस्तिक पिता ने बताया कि आस्तिक और उनके छोटे भाई को उन्होंने 6वीं तक घर पर ही पढ़ाया था।
आस्तिक बचपन से एक मेधावी छात्र रहे हैं। उनके अभिभावकों का भी कहना है कि आस्तिक ने हमेशा पढ़ाई पर ध्यान दिया और शुरू से ही उनकी हर विषय पर अच्छी पकड़ रही।बीते सोमवार को आस्तिक ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे भेंट की। सीएम ने कहा कि आस्तिक की इस सफलता ने उनके माता-पिता के साथ ही दिल्ली सरकार को भी गौरान्वित किया है।
JEE Mains: सीएम केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं
JEE Mains:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आस्तिक नारायण को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आस्तिक को बाबा साहब अंबेडकर से जुड़ी एक किताब भेंट की। सीएम अरविंद केजरीवाल कहा कि आस्तिक अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। बच्चों की इस लगन और कामयाबी पर गर्व होता है। आस्तिक नारायण ने जेईई (मेंस) में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं।सोमवार को आस्तिक नारायण अपने छोटे भाई और माता-पिता के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे। इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता के अलावा आस्तीक नारायण के स्कूल के प्रिंसिपल और फिजिक्स के शिक्षक भी मौजूद थे।
JEE Mains: मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को सराहा
JEE Mains: इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीचर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।उन्होंने शिक्षकों को सराहा।कहा कि हर बच्चे को अच्छे से पढ़ाने में अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं।इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने छात्र आस्तिक और उनके माता-पिता से लंबी बातचीत भी की।जिसमें उन्होंने जाना कि आस्तिक नारायण ने जेईई मेंस की तैयारी कैसे की और भविष्य में क्या करना चाहते हैं।
संबंधित खबरें
- UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की बड़ी लापरवाही, 94 फीसदी अंक प्राप्त छात्रा को किया फेल! छात्रा ने CM से लगाई अंक सुधार की गुहार
- हरियाणा की Bal Vatika में दाखिले शुरू, खेलकूद पर आधारित होगी पढ़ाई