JEE Mains 2022 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल, इस साल JEE Mains के लिए छात्रों को केवल 2 ही Attempts दिए जाएंगे। National Test Agency (NTA) ने यह फैसला लिया है कि इस साल JEE Mains 2022 परीक्षा अप्रैल और मई के महीने में आयोजित की जाएगी। पहले JEE Mains की परीक्षा केवल 1 बार ही आयोजित की गई थी, लेकिन साल 2019 में इसको 2 बार आयोजित करने का फैसला लिया गया। इसके बाद 2021 में कोरोना के कारण परीक्षा का आयोजन 4 बार किया गया था।
छात्र सोशल मीडिया पर कर रहे सवाल
JEE Mains 2022 की तैयारी में जुटे देशभर के सभी छात्र इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं। वो सभी जानना चाह रहे हैं कि आखिर फरवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा का कोई नोटिस ना आने का क्या कारण है? सभी छात्र सोशल मीडिया के माध्यम शिक्षा मंत्रालय व अन्य संस्थानों से इसका जवाब चाहते हैं।

JEE Mains 2022 में ऐसे करें आवेदन
चरण 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर दिख रहे “Registration” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अब मांगी जा रही सभी जानकारी के साथ अपना Application Form भरें।
चरण 4: इसके बाद अपने फोटो, सिग्नेचर और सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
चरण 5: अपने फॉर्म को Verify करें और “Submit” पर क्लिक करें।
चरण 6: अंत में Application Form को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकाल लें।

JEE Advanced में बैठने के लिए मिल जाती है योग्यता
JEE Mains एक Computer Based Test (CBT) परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल हुए छात्रों को देश के Top Engineering Institutes में दाखिला मिलता है। साथ ही इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार Indian Institute Of Technology (IIT) में एडमिशन के लिए JEE (Advanced) परीक्षा में शामिल होने के योग्य भी हो जाते हैं।
संबंधित खबरें:
GATE 2022 Response Sheet को IIT Kharagpur ने किया जारी, यहां से करें चेक
UCEED 2022: IIT Bombay ने जारी किया UCEED का Admit Card