JAM 2022: Institute Of Technology (IIT) Roorkee ने Joint Admissions Test 2022 (JAM) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सभी छात्र अपने Admit Card, IIT Roorkee की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। JAM Admit Card 2022 डाउनलोड करने के लिए छात्र को अपना Enrollment Number और Password भरना होगा।
फरवरी में आयोजित की जाएगी परीक्षा
JAM Entrance Exam 2022, 13 फरवरी, 2022 को आयोजित किया जाएगा। इस साल यह परीक्षा IIT-Roorkee द्वारा आयोजित की जाएगी। JAM 2022 Result की घोषणा मार्च 2022 में की जा सकती है। JAM 2022 की परीक्षा देश के 8 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। IISc. Bengaluru, IIT Delhi, IIT Bombay, IIT Guwahati, IIT Kanpur, IIT Khargpur, IIT Madras और IIT Roorkee में आयोजित किए जाएंगे।
2 हजार से अधिक सीटों पर मिलेगा दाखिला
JAM 2022 के परिणाम आने के बाद छात्रों को IISc. Banglore के Integrated PhD Program In Physical Science, Chemical Science, Mathematical Sciences और Biological Science में Admission के लिए Final Selection किया जाता है। JAM 2022 Score के माध्यम से छात्रों को IIT के 20 और IISc Banglore में 2,802 सीटों पर अलग-अलग Courses में प्रवेश मिलेगा। JAM की परीक्षा साल में एक बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है।
ऐसे चेक करें JAM 2022 का Admit Card
चरण 1: सबसे पहले IIT Roorkee की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, ‘JAM 2022 Admit Card Can Be Downloaded Now’ पर क्लिक करें।
चरण 3: अब एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना Enrollment Number या Email ID और Password भरें।
चरण 4: इसके बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
चरण 5: अंत में इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए Print Out निकलवा कर रख लें।
यह भी पढ़ें:
NEET UG 2021 Counselling Schedule किया गया जारी, यहां जानें क्या है पूरा Schedule
SSC Phase-IX Exam: तीन राज्यों में टाली गई परीक्षा, देखें SSC की Latest Update