इग्नू ने अब Computer में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए एक अहम फैसला लिया है। इग्नू ने IGNOU BCA and MCA Program ऑनलाइन माध्यम से शुरू करने का फैसला लिया है। इन विषयों में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। Indira Gandhi National Open University के School Of Computer And Information Sciences ने BCA & MCA Program, Online Mode में इसी साल शुरू किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignuiop.samarth.edu.in पर जाकर Registration कर सकते हैं।
एक सेमेस्टर में आयोजित होगा प्रोग्राम
IGNOU BCA and MCA Program एक सेमेस्टर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जिसमें प्रथम पाली में Core Computer Science के विषयों में Theoretical Knowledge और Practical Skills के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। दूसरी पाली में Conceptual Frame Work & Project Work पाठ्यक्रमों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
IGN IGNOU BCA and MCA Program के लिए ऐसे करें आवेदन
चरण 1: उम्मीदवार वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर “New Registration Form” भरें।
चरण 2: अपना Username और Password जानने के लिए “Register” पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियां भरें।
चरण 3: यदि आप पहले से Register हैं तो “Login” पर क्लिक करें।
चरण 4: अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान Online Mode से करें।
चरण 5: अब अपने Documents Upload करें।
चरण 6: Form को Verify करने के लिए “Next” क्लिक करें और फिर उसे जमा कर दें।
चरण 7: अंत में अपने फॉर्म का Printout निकलवा कर रख लें।
यह भी पढ़ें: