ICSI CSEET 2021 Result: Company Secretary के ENTRANCE TEST का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0
454
BPSC Result today
BPSC

ICSI CSEET 2021 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का रिजल्ट शुक्रवार शाम 4 बजे जारी कर दिया है। CSEET का रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं। Candidates वेबसाइट से ऑनलाइन मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट में प्रत्येक छात्र द्वारा प्राप्त अंकों की subject-wise डिटेल्‍स होगी। ICSI ने 13 नवंबर को रिमोट प्रॉक्टेड मोड से परीक्षा आयोजित की थी। CSEET 2021 का पहला सत्र 10 जुलाई और 11 जुलाई को ऑनलाइन रिमोट मोड से आयोजित किया गया था। जुलाई के सत्र में 64.14 फीसदी Candidates को ICSI ने पास किया था।

कैसे करें ICSI CSEET 2021 Result को डाउनलोड

  • ICSI की आधिकारिक वेबसाइट – icsi.edu पर जाएं।
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल जैसे सीएसईईटी रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि एंटर करें।
  • अपने subject-wise marks को चेक करके उसे डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

कोई भी Candidate सीएसईईटी की परीक्षा में तब पास होगा जब वह प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है।

यह भी पढ़ें: Jamia के Center for Distance and Open Education में एडमिशन शुरू, ये Courses हैं उपलब्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here