ICAI CA Result 2021: Institute Of Chartered Accountants Of India (ICAI) ने CA परीक्षा के रिजल्ट की तारीख आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। ICAI CA Foundation Final Result आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जारी किया जाएगा। साथ ही, उम्मीदवार अपना रिजल्ट caresults.icai.org और icai.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।
ICAI ने इस बात की सूचना देते हुए एक नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के अनुसार सभी कोर्स के लिए Final Exam और दिसंबर 2021 में आयोजित किए गए Foundation Exam का रिजल्ट 10 फरवरी की शाम या 11 फरवरी, 2022 को घोषित किया जाएगा।

दिसंबर में आयोजित हुई थी परीक्षा
CA Foundation परीक्षा 13, 15, 17 और 19 दिसंबर, 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था और वहीं, सभी उम्मीदवारों को पेपर 3 और पेपर 4 के लिए 2 घंटे का समय मिला था।

ईमेल पर भी मिल सकता है रिजल्ट
उम्मीदवार अपना Roll Number और Pin Number दर्ज कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अगर उम्मीदवारों को अपना परिणाम अपने ईमेल पर हासिल करना है तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

ICAI CA Result 2021 ऐसे करें चेक
चरण-1. सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
चरण-2. होमपेज पर, “Check Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण-3. अब “Foundation” या “Final (Old)” और “Final (New)” पर क्लिक करें।
चरण-5. इसके बाद अपना Registration Number या Pin Number दर्ज कर के Login करें।
चरण-6. अब आपका रिजल्ट अपके स्क्रीन पर होगा।
चरण-7. अंत में अपने परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
- GPSSB Recruitment: गुजरात ग्राम पंचायत में निकली हजारों भर्तियां, यहां जानें सभी डिटेल्स
- Bank of Maharashtra में 500 पदों पर निकली भर्तियां, मार्च में होगा परीक्षा का आयोजन