IARI में निकली 6,000 से भी अधिक भर्तियां, 10 जनवरी है Last Date

0
414
IARI Technician Recruitment

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। Indian Agriculture Research Institute (IARI) ने कुल 641 Technician के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 25 जनवरी, 2022 से 5 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी।

UAAAAASUVORK5CYII=

IARI के लिए Eligibility Criteria

Educational Qualification

Indian Agriculture Research Institute के Notification के अनुसार Technician के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।

Age Limit

Technician के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 10 जनवरी, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

up

IARI की Application Fee

General, OBC, EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क और 700 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। Female, SC और ST श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा इनसे कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

IARI का Exam Pattern

भर्ती के लिए Computer Based Exam होगा, जिसमें उम्मीदवारों से MCQ वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें General Knowledge, Maths, Science और Social Science के प्रश्न पूछे जाएंगे। इन चारों विषयों में 25 अंकों के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा को देने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में किया जाएगा।

Z

Technician के पदों पर Vacancy

CategoryPost
General286
EWS61
OBS133
SC93
ST68
Total641

ऐसे करें IARI में आवेदन

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाएं।
चरण 2: अब “Recruitment Cell” पर क्लिक करें।
चरण 3: “Technician (T-1) की आवेदन विंडो पर क्लिक करें।
चरण 4: अब Application Form भरने के लिए Registration करें।
चरण 5: Registration करने के बाद Documents अपलोड करें।
चरण 6: अब अपने Application Fee का भुगतान करें और Application Form की अच्छी तरह जांच कर लें।
चरण 7: अब अपने Application Form को जमा कर दें।
चरण 8: अंत में Application Form को डाउनलोड करें और उसका Printout निकाल लें।

images?q=tbn:ANd9GcTuJeP8QhUOzLy4p6zvNI6YhY4i8U4bN9Lzvw&usqp=CAU

Technician Post Vacancy Notification

IARI Application form Link

यह भी पढ़ें:

आयोग ने UPSC CSE 2021 को लेकर जारी किया आदेश, कहा- “निर्धारित समय पर होगी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2021”

ESIC में Insurance Medical Officer के लिए निकली 1,120 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here