HTET Result 2021: Board Of School Education Haryana (BSEH) ने Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें PRT (Level-1), TGT (Level-2) और PGT (Level-3) के परिणामों की घोषणा की गई है। जिन उम्मीदवारों ने HTET परीक्षा में भाग लिया था। वह आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in या bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
Final Answer Key पर आधारित है HTET Result 2021
BSEH ने Harayan Teacher eligibility Test (HTET) 2021 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर और 19 दिसंबर, 2021 को किया था। यह परिणाम Final Answer Key के आधार पर बनााई गई है। उम्मीदवारों ने द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों पर समीक्षा के आधार पर इसे जारी किया गया है। इस पर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज नहीं करा सकते हैं।
PDF Form में जारी हुआ HTET Result 2021
BSEH ने HTET Result 2021 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर PDF Form में जारी किया है। इस PDF में उत्तीर्ण किए उम्मीदवारों को Roll Number दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के परिणाम देख सकते हैं। इस वर्ष 1,83,000 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिनमें से 1327 पुरुष उम्मीदवार और 2004 महिला उम्मीदवारों ने PRT Level-1 पास किया है। TGT Level-2 और PGT Level-3 में 3633 पुरुष उम्मीदवार और 6636 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
HTET Result कैसे चेक करें?
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार HTET की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in या bseh.org.in पर जाएं।
चरण 2. होम पेज पर “Haryana TET Exam Result 2021” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर एक पीडीएफ के रूप में खुलेगा।
चरण 4. इसमें CTRL+F की मदद से अपना रोल नंबर चेक करें।
चरण 5. अंत में परिणाम को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।
HTET Exam
HTET परीक्षा एक प्रतियोगी परीक्षा है जो हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इसमें तीन स्तरों की परीक्षा होती हैं, कक्षा 1 से 5 के लिए PRT Level-1 Exam, कक्षा 6 से 8 के लिए TGT Level-2 Exam और PGT Level-3 Exam। साथ ही, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा प्रक्रिया के दौरान ़Biomatric Verification से भी गुजरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:
Punjab Teacher Recruitment 2022 के लिए करें आवेदन, 30 जनवरी है आखिरी तारीख