DU:दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से ग्रेजुएशन एडकिशन के संबंध में तीसरी काउंसलिंग के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। सामान्य सीट आवंटन प्रणाली के तीसरे दौर में नियमित प्रवेश के साथ ही पाठयेत्तर गतिविधियों मसलन खेल, सीडब्ल्यू और कश्मीरी प्रवासियों सहित सभी को अतिरिक्त कोटा में प्रवेश दिया जाएगा।
एडमिशन का तीसरा राउंड आज यानी रविवार को शाम 5 बजे से शुरू होकर 19 नवंबर को समाप्त होगा।इससे पहले सीटों की संख्या के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।हालांकि सीट आवंटन का दौर पिछले सप्ताह ही शुरू होना था, लेकिन ईडब्ल्यूएस और खेल श्रेणियों के तहत सभी अतिरिक्त सीटों के लिए प्रवेश सूची तैयार करने में विश्वविद्यालय को कुछ समय की आवश्यकता थी। इसीलिए तीसरी काउंसलिंग करवाने के लिए थोड़ा समय लग गया।

DU:ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया 16 नवंबर तक

दाखिले के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया 16 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन किया जाएगा।इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश शुल्क भरा जाएगा।शुल्क भरने की अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी।ध्यान योग्य है कि 18 से 19 नवंबर तक सेंट स्टीफेंस और जीसस एंड मैरी कॉलेज के लिए केवल अतिरिक्त सीटों और ईसाई उम्मीदवारों के लिए एक अपग्रेड विंडो खुलेगा।
DU: 61 हजार से अधिक छात्रों को मिला प्रवेश
डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सीटों के बंटवारे के दो दौर पूरे हो चुके हैं।विश्वविद्यालय में 61 हजार से अधिक छात्रों को प्रवेश मिला है।मालूम हो कि करीब 70 हजार सीटें स्नातक की डीयू में हैं।
संबंधित खबरें
- यहां से डाउनलोड करें DUET PG प्रोविजनल Answer Key, इस तारीख से पहले ऑब्जेक्शन दर्ज करवा पाएंगे उम्मीदवार
- DU: School Of Open Learning के बीए प्रोग्राम में 74 हजार से अधिक छात्रों ने लिया प्रवेश