CUET UG Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के फेज-2 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर, रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
यहां से डाउनलोड करें CUET UG Exam 2022 एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अंत में इसे चेक कर के आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
एडमिट कार्ड पर दी होंगी ये जानकारियां
जारी किए गए एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का समय और कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई होंगी। फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी चुनने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया है।
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों को दिखाए बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार को सीयूईटी यूजी- 2022 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वे 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर एक ईमेल भेज सकते हैं।
एनटीए ने जारी किया था नोटिस
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा CUET UG Phase-2 परीक्षा का आयोजन 04 अगस्त, 2022 से लेकर 20 अगस्त, 2022 तक किया जाएगा। हालांकि, यह प्रवेश पत्र 06 अगस्त तक की परीक्षाओं के लिए है। इसके बाद की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आगे जारी किए जाएंगे। एनटीए ने बताया था कि CUET UG फेज-2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को 02 अगस्त, 2022 को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा। जिन छात्रों ने अन्य परीक्षाओं का हवाला देकर तारीख में बदलाव की मांग की थी, उनकी परीक्षाओं को 12, 13 और 14 अगस्त, 2022 को शिफ्ट कर दिया गया है।
संबंधित खबरें:
- 12वीं पास छात्रों के लिए IIT Madras की सौगात, बिना JEE के मिलेगा प्रोग्रामिंग व डेटा साइंस में कोर्स करने का मौका
- Graphic Designer बनकर चमकाएं करियर, ग्राफिक्स की दुनिया में मिलेंगी अपार संभावनाएं
- Education News: Commerce Students के लिए एमबीए से लेकर मार्केटिंग में कहां हैं सुनहरे करियर के अवसर? जानिए यहां