CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। छात्र अब 18 नवंबर, 2022 तक क्लैट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपको बता दें, परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 को ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।

CLAT 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता
- क्लैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- जिन छात्रों ने अपना एलएलबी (LLB) पूरा कर लिया है या एलएलबी के फाइनल ईयर में हैं वो भी इसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।
- क्लैट यूजी के आवेदकों को परीक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
- क्लैट पीजी के आवेदकों को परीक्षा में अनिवार्य रूप से 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
CLAT 2023 का काउंसलिंग शुल्क
इस बार कंसोर्टियम ने अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शुल्क 30,000 रुपये कर दिया है जो कि पहले 50,000 रुपये थी। वहीं, आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए फीस 20,000 रुपये होगी।

CLAT 2023 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर के रजिस्ट्रेशन करें।
- अब वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- अब अपना ओटीपी दर्ज कर के लॉग इन करें।
- इसके बाद क्लैट 2023 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें।
- इसी के साथ मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेजों अपलोड करें।
- इसके बाद निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब अपने फॉर्म को चेक करके सबमिट कर दें।
- अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

जल्द जारी होगा तीसरा सैंपल पेपर
क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 को ऑफलाइन मोड में किया जाना है। इसकी तैयारी के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से परीक्षा के पैटर्न की जानकारी देने के लिए क्लैट 2023 सैंपल पेपर जारी किया जाता है। इसमें क्लैट का पहला और दूसरा सैंपल पेपर पहले ही जारी किया जा चुका है। वहीं, जल्द ही तीसरा क्लैट सैंपल पेपर जारी किया जाएगा। आपको बता दें, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) द्वारा क्लैट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2022 से ही शुरू कर दी गई थी।
संबंधित खबरें: