CHSL 2022 :कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित सीएचएसएल परीक्षा 2022 के लिए देशभर से करीब 32 लाख 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश से आवेदन करने वालों की संख्या सर्वाधिक है।जानकारी के अनुसार दोनों की राज्यों से करीब 10 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। अकेले बिहार से करीब 5 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। करीब 4500 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में मुकाबला बेहद कड़ा होने की उम्मीद है। क्योंकि कम पद और छात्रों की संख्या अधिक है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बरी एक पद के लिए 700 अभ्यर्थियों के बीच प्रतियोगिता होगी।
CHSL 2022 : इन पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के जरिये एलडीसी, जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी।जानकारी के अनुसार मार्च में संभावित सीएचएसएल टीयर-1 की परीक्षा ऑनलाइन होगी।
CHSL 2022 : सर्वाधिक फार्म ओबीसी कैटेगरी से आए
एसएससी से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक फार्म ओबीसी कैटेगरी से आए हैं। जोकि 12.87 लाख हैं।सामान्य श्रेणी में 6.39 लाख , एससी से 8.12 लाख, एसटी से 3.07 लाख और ईडब्ल्यूएस से करीब 1.88 लाख आवेदन आए हैं।ऐसे में मुकाबला बेहद कड़ा रहने की संभावना है।
CHSL 2022: निगेटिव मार्किंग का प्रावधान
एसएससी से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा दो टियर में होगी।टियर-1 के पेपर में 4 भाग होंगे। प्रत्येक में विभिन्न विषयों के करीब 25 प्रश्न होंगे।गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी।अभ्यर्थियों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।टियर-दो परीक्षा दो सत्रों में होगी। इसमें 3 सेक्शन होंगे। सेक्शन-1 में दो मॉडयूल पेपर मैथ्स और रिजनिंग होंगे।सेक्शन-दो में मॉडयूल-एक का पेपर इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन का होगा।मॉडयूल-दो को पेपर जीएस आधारित होगा।
संबंधित खबरें