CGPSC Recruitment 2022: चिकित्सा क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर जरूरी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 458 रिक्त पदों को भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CGPCS की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 23 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CGPSC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
चिकित्सा विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों का डिग्री या डिप्लोमा भारतीय चिकित्सा परिषद या छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर होना अनिवार्य है।

CGPSC Recruitment 2022: आयु-सीमा
जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। इसमें अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के निवासियों व अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
CGPSC Recruitment 2022: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख- 23 मार्च, 2022
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 21 अप्रैल, 2022
- आवेदन सुधार विंडो खुलने की तारीख- 27 अप्रैल, 2022
- आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तारीख- 1 मई, 2022

CGPSC Recruitment 2022: कैसे करना है आवेदन?
- सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Advertisement” के सेक्शन पर जाएं।
- अब पेज पर दिखाई दे रहे ‘Medical Specialist’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना Login Credentials दर्ज कर के Login करें।
- यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
- मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें।
- अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक करें।
- अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
- Bihar Police Fireman Recruitment 2021 का एडमिट कार्ड जारी, 27 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा
- UPPCL JE Recruitment 2022: उप्र बिजली कंपनी में निकली भर्तियां, 18 अप्रैल तक करें आवेदन