CBSE 2022:Central Board of Secondary Education (CBSE) ने Term- 2 परीक्षा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। सुचना के मुताबिक CBSE ने Term- 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के Sample Question Paper जारी कर दिए हैं। CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर Sample Question Paper के साथ-साथ Marking Scheme भी जारी की गयी है।

ऐसे करें CBSE 2022 Sample Question Paper डाउनलोड
- चरण-1 सबसे पहले छात्र CBSE Academic की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं।
- चरण-2 इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध “CBSE Term-2 Sample Question Paper” लिंक पर क्लिक करें।
- चरण-3 अब एक नया PDF खुलेगा, यहां उम्मीदवारों को “कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए Sample Question Paper” लिंक पर क्लिक करें।
- चरण-4 इसके बाद उस विषय का चुने जिसका Sample Question Paper लेना चाहते हैं।
- चरण-5 अंत में इसके खुलने के बाद पेज को डाउनलोड करें और आगे के लिए उसकी Hard Copy अपने पास रख लें।

छात्र Term-1 के Result का कर रहे हैं इंतजार
सत्र 2021-22 में पहली बार CBSE Board Exam दो Term में आयोजित की गई है। इसमें Term-1 की परीक्षा हाल ही में पूरी हुई है और अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। लेकिन परीणाम के ले अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में बेहतर होगा कि छात्र 10वीं और 12वीं के परिणाम की तारीख के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

CBSE Term-1 Result की जांच कैसे करें?
- चरण-1 सबसे पहले छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं।
- चरण-2 होमपेज पर “CBSE 10th Term-1 Result 2022” या “CBSE 12th Term-1 Result 2022” पर क्लिक करें।
- चरण-3 अब अपना Roll Number, DOB और School ID भरें और “Login” पर क्लिक करें ।
- चरण-4 इसके बाद आपका CBSE Class 10th & 12th Term-1 Result 2022 खुल जाएगा।
- चरण-5 अंत में अपनी Marksheet डाउनलोड करें और भविष्य के लिए Print Out निकलवा लें।

यह भी पढ़ें:
Rajasthan Board 2022: स्थगित किया गया बोर्ड का Practical Exam, शिक्षा मंत्री ने दी सूचना
Bihar Board Admit Card 2022: बिहार बोर्ड का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड