BPSC Result 2022 Topper: बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती का रिजल्ट जारी होने के साथ ही प्रदेश को अपने टॉपर मिल गए हैं। 66वीं BPSC परीक्षा में बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा खुर्द की रहने वाली जूही ने कमाल कर दिखाया है। उन्होंने परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करते हुए 307वीं रैक हासिल की है। जूही कुमारी तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी हैं। जूही के पिता आलू-प्याज के थोक विक्रेता हैं। वह मढ़ौरा में आलू प्याज बेचकर अपनी सबसे छोटी बेटी को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।

रिजल्ट के बारे में सूचना मिलते ही जूही के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। जूही के पिता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता बेटी के रिजल्ट की खबर सुनते ही भावुक हो गए और रोने लगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है।
बता दें कि जूही ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई मढ़ौरा से की है और ग्रेजुएशन छपरा से पूरी की है। जूही ने दो बार मेन्स की परीक्षा दी पर असफल रही। इसके बाद तीसरी बार परीक्षा में बैठने के बाद वह सफल हुई। इस खबर से वो और उनका परिवार बहुत खुश हैं। जूही ने बीपीएसी की परीक्षा में 307वीं रैंक हासिल की है।
BPSC Result 2022 Topper: अपने बड़े भाई को मानती है प्रेरणा

जूही ने बीपीएसी एग्जाम के क्लियर होने का श्रेय अपने भाई को दिया है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने बड़े भाई को प्रेरणा बताया है। उनका कहना है कि उनके पिता कदम से कदम मिलाकर उनकी हिम्म बढ़ाते हैं। लगातार बीपीएसी परीक्षा में असफल रहने के बाद भी उनके पिता ने जूही की हिम्मत टूटने नहीं दी। जिसका नतीजा आज यह हुआ कि जूही ने BPSC परीक्षा पास कर ली।
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड 66th भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 4 अगस्त को जारी कर दिया था। कुल 685 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। सुधीर कुमार परीक्षा में टॉपर बने हैं। इस साल टॉपर्स के बीच नंबरों का अंतर काफी कम देखा गया। बीपीएसी का पूरा रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
- BPSC पेपर लीक मामले पर बोले Varun Gandhi, ”6 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में, मुख्य साजिशकर्ता की जल्द हो गिरफ्तारी”
- BPSC Paper Leak: बीपीएससी की परीक्षा रद्द होने पर गरमाई राजनीति, विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, यहां पढ़ें किसने क्या कहा..