BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 20 सितंबर को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड से डाउनलोड करना होगा। किसी भी अभ्यर्थी को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाने वाला है। बता दें कि यह परीक्षा पहले 21 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन परीक्षा की तारीख बदलकर 30 सितंबर कर दी गई। परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच होगी।
उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है। बता दें कि 19 नवंबर 2021 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी इसके अलावा एग्जाम फीस भी जमा करने की यही तिथि थी। यह भर्ती अभियान राज्य भर के विभिन्न सरकारी विभागों में 807 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
BPSC 67th Prelims Admit Card 202: पूछे जाने वाले सवाल
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से निम्नलिखित सब्जेक्ट्स से प्रश्न पूछे जाएंगे
-सामान्य विज्ञान
-भूगोल
-करंट अफेयर्स
-इतिहास
-भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय राजनीति आदि
कैसे करें डाउनलोड?
- सबसे पहले आपकोआधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना हैं।
- फिर होम पेज पर आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने के लिए कहा जाएगा, लॉगिन करें।
- यहां आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के एक लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें और आवश्यक दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें।
संबंधित खबरें: