BOB Officer Recruitment 2022: बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 100 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) के रिक्त पदों को भरा जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BOB की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BOB Officer Recruitment 2022: Educational Qualification
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कृषि/ बागवानी/ पशुपालन/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ डेयरी विज्ञान/ मत्स्य विज्ञान/ मछली पालन में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है।
BOB Officer Recruitment 2022: Age Limit
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) के पदों पर निकली भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 26 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी मानदंड के अनुसार छूट दी गई है।
BOB Officer Recruitment 2022: Application Fees
इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।
BOB Officer Recruitment 2022: Vacancy Details
इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 47 पद एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) और 53 पद असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) के लिए हैं। असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (AVP) के लिए उम्मीदवारों को सिलेक्शन के बाद जयपुर, अहमदाबाद, बड़ौदा, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और पुणे में पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं, एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर (AMO) के लिए उम्मीदवारों को पटना, चेन्नई, मंगलुरु, नई दिल्ली, राजकोट, चंडीगढ़, एर्नाकुलम, कोलकाता, मेरठ और अहमदाबाद में पोस्टिंग दी जाएगी।
BOB Officer Recruitment 2022: Selection Process
इन रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
BOB Officer Recruitment 2022 के लिए कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले उम्मीदवार BOB की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर क्लिक करें।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे “Career Page” पर क्लिक करें।
- अब “Current Opportunities” के सेक्शन में जाएं।
- इसके बाद संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में मांगी जा रही सभी जानकारी दर्ज करें।
- मांगे जा रहे जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार अपने फॉर्म की जांच करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
- अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
RPSC Teachers Recruitment: 9 हजार से अधिक रिक्त पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें Vacancy Details