Bihar Board 12th Result Live Updates: BSEB Board ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट बीएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां बने रहें।
80.15% विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा
परीक्षा में कुल 13,45,939 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 6,48,518 छात्र और 6,97,421 छात्राएं शामिल हुई थी। आधिकारिक सूचना के अनुसार इस साल 80.15% विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है।
टॉपर्स की लिस्ट में 6 छात्र और 1 छात्रा शामिल; संगम राज बने बिहार के टॉपर
आर्टस के छात्र संगम राज ने 482 अंकों (96.40%) के साथ किया बिहार बोर्ड टॉप किया है। वहीं नंबर 2 पर कॉमर्स के छात्र अंकित ने 473 अंकों (94.60%) प्राप्त किए हैं।
- Arts: Sangam Raj, Shreya Kumari
- Commerce: Ankit Kumar, Bineet Singh, Piyush
- Science: Shaurav Kumar, Arjun Kumar
Bihar Board 12th Result Live Updates: BSEB Bihar 12th Result ऐसे करें चेक
- सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “Bihar Board Inter Result 2022” के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां जैसे अपना रोल नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि दर्ज करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अंत में इसे चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड कर लें।
Bihar Board 12th Result Live Updates: सभी स्ट्रीम का रिजल्ट होगा जारी
बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं के सभी विषयों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। सभी स्ट्रीमों के पीडिएफ भी जारी हो सकते हैं।
Bihar Board 12th Result Live Updates: इन वेबसाइटों पर होंगे जारी
कई बार रिजल्ट जारी होते ही सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट एक साथ करते हैं, ऐसे में वेबसाइट ट्रैफिक की वजह से खुलने में समय लगाती है या खुलती ही नहीं है। अगर आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। रिजल्ट और भी दूसरी साइटों पर जारी किया जाएगा। नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाकर भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- biharboardonline.bihar.gov.in
- secondary.biharboardonline.com
- results.biharboardonline.com
Bihar Board 12th Result Live Updates: रिजल्ट पर होंगी ये जानकारियां
- Student’s Name
- Father’s Name
- College Name
- Roll Code
- Roll Number
- Registration Number
- Faculty/ Stream (Science/ Arts/ Commerce)
- Subject Wise Marks Obtained
- Aggregate Marks
- Result Status
SMS के जरिए भी देखा जा सकता है रिजल्ट
- सबसे पहले मैसेज सेक्शन पर जाएं।
- वहां पर BIHAR12Registration Number/Roll Number टाइप करें।
- इसको 56263 पर भेज दें।
- आपका रिजल्ट मैसेज के द्वारा आप तक पहुंच जाएगा।
- इसको स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लें।
टॉपर्स की लिस्ट होगी जारी
बिहार बोर्ड की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएी। इसमें तीनों स्ट्रीम (Arts, Commerce, Science) के टॉपर्स का नाम होगा। इसमें उनके Passing Marks और Passing Percentage भी दी गयी होगी।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें:
BSEB Bihar 12th Result: जल्द जारी होने वाला है रिजल्ट, छात्र अपना रिजल्ट ऐसे करें चेक