AWES 2022: Army Welfare Education Society में निकली बम्पर भर्तियां, यहां देखें कैसे करना है Apply

0
383
AWES 2022 Recruitment
AWES 2022 Recruitment

AWES 2022: Army Welfare Education Society (AWES) ने शैक्षणिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। AWES के संस्थानों में लगभग 8700 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। योग्य शिक्षक उम्मीदवार AWES की ऑफिशियल वेबसाइट register.cbtexams.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Z

AWES Eligibility Criteria

Educational Qualification

उम्मीदवारों ने B.Ed की परीक्षा पास की हो और साथ ही उनके पास PGT और TGT Post Graduation की Degree होनी चाहिए।

Age Limit

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और अनुभवी उम्मीदवारों की आयु 57 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

images?q=tbn:ANd9GcQM4 JSpKRSpGHZXsbnylcsQHAZ CMmDhZ8Fg&usqp=CAU

AWES Application Fees

Army Welfare Education Society  में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 385 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान UPI/Debit Card/ Credit Card/ Net Banking के माध्यम से किया जाएगा।

AWES Selection Process

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में उम्मीदवार का Screening Exam होगा, दूसरे चरण में Interview होगा और तीसरे चरण में Skill Test और Computer Capability देखी जाएगी। उम्मीदवारों की नियुक्तियां CBSE/ AWES के नियमों के अनुसार की जाएगी।

9k=

AWES 2022 Important Dates

EventsDates
Starting Date Of Online Application 07 January, 2022
Last Date Of Online Application28 January, 2022
Date Of Admit Card Download10 February, 2022
Exam Date 19 And 20 February, 2022
Result Declaration28 February, 2022
2Q==

कैसे करें AWES 2022 के लिए आवेदन

  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार AWES की आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाएं।
  • चरण 2: होमपेज पर “Army Public School Teacher Selection OST (Online Screening Test)” के Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3: Registration Process पूरा करें और इसके बाद AWES Teacher Recruitment 2022 का Application Form भरें।
  • चरण 4: अब Application Fees भरें और AWES Teacher Recruitment 2022 फॉर्म Submit करें।
  • चरण 5: अंत में उम्मीदवार Application Form डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकलवा लें।

यह भी पढ़ें:

DSEU 2022: DSEU में 236 पदों पर निकली भर्ती, 25 जनवरी है Last Date

RRB NTPC CBT-1 का परिणाम 15 जनवरी को होने की संभावना, ऐसे देखें Result

https://www.youtube.com/watch?v=eaDu9A6os18

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here