
#Airforce_Result_Do आज सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है। एयर फोर्स ग्रुप एक्स एवं वाई इनरोलमेंट लिस्ट एवं रिजल्ट की मांग की जा रही है। परीक्षार्थी एयर फोर्स मीडिया कॉआर्डिनेटर सेंटर @IAF_MCC को टैग कर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि कोरोना के समय में परीक्षा का अच्छे से आयोजन किया गया लेकिन अब जबकि सबकुछ ठीक चल रहा है एयर फोर्स इनरोलमेंट लिस्ट और रिजल्ट जारी नहीं कर रही है।
बता दें कि AIRMEN XY GROUP के लिए जनवरी 2020 में फॉर्म भरा गया था। परीक्षा का आयोजन दो फेज में क्रमश: नवंबर 2020 एवं जनवरी 2021 में आयोजित की गई थी। अभ्यार्थियों का मेडिकल जांच फरवरी 2021 से लेकर जुलाई 2021 तक की गई। अब इसमें शामिल परीक्षार्थी इनरोलमेंट लिस्ट एवं रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि एयर फोर्स की अधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि रिजल्ट 20 दिनों में जारी कर दी जाएगी। हालांकि रिजल्ट अभी तक जारी नहीं की गई है।
कई छात्र एयर चीफ को भी टैग कर रहे हैं तो कई रक्षा मंत्री को टैग कर रहे हैं।
छात्रों को लगता है कि ट्वीटर पर अपील करके वे एयर फोर्स एवं रक्षामंत्री पर दवाब बनाने में कामयाब हो जाएंगे और उन्हें रिजल्ट मिल जाएगा।