Agnipath Yojana: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के साथ मिलकर “अग्निपथ भर्ती योजना” का एलान किया। राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। साथ ही रिटायरमेंट के समय सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। योजना के अंतर्गत जिनकी भर्ती की जाएगी उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। इस योजना का उद्देश्य है कि देश के युवाओं को देश की सेवा करने का मौका मिले।
साथ ही सेना में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म नौकरी का मौका मिले। इस योजना की खास बात ये ही कि ये तीनों सेनाओं में लागू की जाएगी।
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने मुलाकात थी। इस योजना को लेकर उन्होंने प्रजेंटेशन भी पीएम को सौंपी थी। इस योजना से कम समय के लिए युवा सेना में काम कर पाएंगे, जिससे सभी को आसानी से मौका मिलता रहेगा। अपनी नौकरी के 4 साल के अंतराल में युवा देश की मन और लगन से सेवा कर पाएंगे।
Agnipath Yojana: योजना में क्या- क्या है खास
- योजना ते तहत 4 साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा।
- शुरूआत में साल का पैकेज 4.76 लाख का होगा। जो चौथे साल में बढ़ कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा।
- 4 साल देश की सेवा करने के बाद भी आगे के लिए कई अवसर दिए जाएंगे।
- कार्यकाल पूरा होने के बाद सेवा निधि पैकेज भी युवाओं को दिया जाएगा।
- इस योजना में 17.5 साल से लेकर 21 के युवाओं को मौका दिया जाएगा
- भर्ती किए गए युवाओं के ट्रेनिंग का समय 10 हफ्ते 6 महीनें तक का होगा।
- अग्निपथ योजना के लिए 10वीं और 12वीं के छात्र भी आवेदन कर सकेंगे।
- भले ही योजना के अनुसार 4 साल बाद युवाओं को सेना से मुक्त कर दिया जाएगा पर कुछ जवानों को उनके बेहतर कार्य के लिए आगे नौकरी जारी रखने दिया जाएगा। इसे 25 फीसदी जवानों पर ही लागू किया जाएगा।
Agnipath Yojana: रक्षा मंत्री ने पीएम का शुक्रिया अदा किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि पीएम ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिसका लाभ सभी को मिलेगा। पीएम का यह निर्णय युवाओं में विश्वास और उत्साह को बढ़ावा देगा।
संबंधित खबरें: