Share Market: शेयर कारोबार में मंगलवार को तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 221 अंकों की मजबूती के साथ खुला। वहीं निफ्टी 68 अंक मजबूत हुआ। शेयर मार्केट से जुड़े विश्लेषकों का मानना है कि यूरोपीय बाजारों (European baazar) में आ रही तेजी से भारतीय बाजार भी हरे निशान पर वापस लौटने लगे हैं।
पिछले सप्ताह लगातार Market धड़ाम कर रहा था। वैश्विक संकेत और अप्रैल के पहले सप्ताह में होने वाली नीतिगत बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दरों को यथावत रखने की संभावना से शुरुआती गिरावट से उबरकर शेयर बाजार अब पहले से बेहतर कारोबार कर रहे हैं।
Share Market में हरे निशान पर पहुंचे ये शेयर
Share Market: आज Market खुलते ही एचडीएफसी, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, मारुति, पावरग्रिड, विप्रो, टीसीएस,एसबीआई, कोटक, टाइटन,एमएंडएम आदि के शेयर हरे निशान पर ब्लिंक करते दिखे। जबकि एनटीपीसी, आईटीसी, टाटा स्टील और बजाज के शेयर थोड़ा कमजोर दिखे।
सरार्फा कारोबार में सोना और चांदी कमजोर
देश के सरार्फा कारोबार में सोना और चांदी दोनों ही लगातार दूसरे दिन कमजोर रहे। 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का मूल्य आज 52,550 रुपये पहुंच गया।
इसमें कल के मुकाबले 40 रुपये की कमी देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ चांदी का भाव भी 68,400 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।इसमें कल के मुकाबले 500 रुपये की कमी देखी गई।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें