Share Market: शेयर मार्केट में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत सेंसेक्स की सुस्त रफ्तार से हुई। बीएसई सेंसेक्स 59,008.79 के स्तर पर खुला और 438.39 अंक कमजोर हुआ। वहीं निफ्टी 18,531.66 के स्तर पर खुला और 110.10 अंक टूटा।आज आईटी के शेयर धीमी चाल से चल रहे हैं, जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Share Market: टाइटन, टीसीएस, विप्रो के शेयर हुए कमजोर
बीएसई शेयर सेंसेक्स बोर्ड में आज टाइटन, टीसीएस, विप्रो के शेयर कमजोर बने हुए हैं। एचडीएफसी, मारुति, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम के शेयर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टेकेम, एसबीआई, एनटीपीसी, सनफार्मा आदि के शेयर ठीकठाक पॉजिशन पर ट्रेड कर रहे हैं।
सोना स्थिर, चांदी चमकी
सरार्फा कारोबार में आज सोने के दाम स्थिर हैं।वहीं चांदी के दामों में उछाल आया है। आज प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का मूल्य 48,600 रुपये पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ चांदी के दामों में उछाल आया है। आज एक किलोग्राम चांदी का भाव 67,100 रुपये हो गया है।
- Share Market: BSE Sensex 412 अंक और NIFTY 153 अंक मजबूत होकर बंद
- Share Market: आखिरी दिन बाजार में हलचल, BSE Sensex में 117 अंकों की तेजी, Nifty 23 अंक मजबूत