Share Market: शेयर कारोबार की रफ्तार सप्ताह के पहले दिन सुस्त दिखी। सोमवार की सुबह 9.16 बजे बीएसई सेंसेक्स 55,610.64 के स्तर पर खुलकर 158.59 अंक कमजोर हुआ।निफ्टी 50 अंक टूट गया। इसी बीच ग्लोबल बाजारों में छाई सुस्ती का असर भी घरेलू बाजार में नजर आया।शेयर विश्लेषकों के अनुसार इस समय भारतीय बाजार में महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और जियोपॉलिटिकल तनाव का असर भी रह सकता है। हालांकि इसी बीच किसी बड़ी गिरावट की संभावना नजर नहीं आ रही है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
बीएसई सेंसेक्स व्यूवर बोर्ड पर आज एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, नेस्लेइंडिया, एचसीएल, आईटीसी, एशियनपेंट, टाटा स्टील आदि दिग्गज शेयर धड़ाम करते नजर आ रहे हैं। वहीं एनटीपीसी, ड्रैडी और मारुति आदि के शेयर अभी मजबूती बनाए हुए हैं।
Share Market:सोना लुढ़का, चांदी स्थिर
सरार्फा कारोबार में आज सोना लुढ़का है वहीं चांदी के भाव स्थिर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 47,740 रुपये है। इसके दामों में कल के मुकाबले आज 10 रुपये की कमी आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव 61,700 रुपये है। इसके दाम कल की तरह स्थिर बने हुए हैं।
संबंधित खबरें
- Share Market: कारोबार में क्लोजिंग से पूर्व बदलाव, BSE Sensex 436 अंक ऊपर, NIFTY 116 अंक मजबूत
- Share Market:सपाट चाल में कारोबार कर रहा बाजार, BSE Sensex 21अंक मजबूत, NIFTY में 5.69 अंक की तेजी