पेंशन का नाम सुनते ही आंखों के सामने झुर्रीदार चेहरों का अक्स नजर आने लगता है। आज जो जवान हैं वो कल को बुढ़े होंगे। युवा उम्र में आने वाले कल को संवारने का एक सुनहरा मौका है Atal Pension Yojana। इस पेंशन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून 2015 को की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों की उम्र 60 साल की होने के बाद 1000 रु से लेकर 5000 रुपये तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह दी जाएगी।
Atal Pension Yojana के तहत मिलने वाली पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश और उसके उम्र के हिसाब से तय की जाएगी | अटल पेंशन योजना में न केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर महीने ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका लाभ भी दिलवा सकते हैं। अटल पेंशन योजना के तहत आवेदक को हर महीने एक तयशुदा प्रीमियम राशि जमा करना होगा। उसके बाद जैसे ही आवेदक की आयु जैसे ही 60 साल की होगी, उसे सरकार द्वारा मासिक पेंशन दी जाएगी।
Atal Pension Yojana के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
Atal Pension Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। अटल पेंशन योजना के माध्यम से 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये की धनराशि पेंशन के रूप में मिल सकती है। यह धनराशि लाभार्थियों द्वारा किए गए निवेश के आधार पर दी जाती है।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का बैंक में या डाकघर में बचत खाता होना जरूरी है। Atal Pension Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए पति एवं पत्नी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी आयकर दाता जो 18 से 40 वर्ष की आयु के भीतर आते हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसी के साथ आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 CCD (1b) के अंतर्गत इस योजना में किए गए निवेश के आधार पर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा अटल पेंशन योजना को आधार एक्ट के सेक्शन 7 में भी शामिल कर लिया गया है। वह सभी नागरिक जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उनको अपनी आधार संख्या का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक कुल 3.2 करोड़ खाताधारक जुड़ चुके हैं। Atal Pension Yojana में निवेश करने वालों को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत 50000 रुपये तक की छूट प्रदान की जाती है।
Atal Pension Yojana असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है
इस योजना के माध्यम से आप रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना मुख्यत: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 20 वर्ष तक निवेश करना होता है। 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
इस योजना के अंतर्गत 1000, 2000, 3000 और 5000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त की जा सकती है। अटल योजना में पेंशन की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि लाभार्थी प्रतिमाह कितने रुपये के प्रीमियम का भुगतान करता है और और लाभार्थी ने किस उम्र से निवेश करना आरंभ किया है।

उदाहरण के तौर पर यदि लाभार्थी की उम्र 20 साल है और वह 60 साल की उम्र के बाद 2000 रुपये पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो उसे प्रतिमाह 100 रुपये का प्रीमियम देना होगा और यदि वह 5000 रुपये की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो उसे प्रतिमाह 248 रुपये का प्रीमियम देना होगा।

इस योजना में लाभार्थी के निवेश के साथ 50 फीसदी रकम का भुगतान सरकार द्वारा भी किया जाएगा। यदि लाभार्थी की मृत्यु 60 साल की उम्र से पहले हो जाती है तो इस योजना का लाभ लाभार्थी के परिवार को मिलेगा। लेकिन अटल पेंशन योजना पेंशन का लाभ केवल वही लाभार्थी उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है।
Atal Pension Yojana के ज़रूरी दस्तावेज़
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, स्थायी पता का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो
इसे भी पढ़ें:
प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए बेहतरीन है Employee Pension Scheme, जानिए यहां विस्तार से
एक छोटी सी Savings बुढ़ापे में देगी बड़ी राहत, जानिए यहां 6 Pension Schemes के बारे में