Srilanka Central Bank Advisory: पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक संकट देखने को मिल रहा है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश से जाने के बाद विरोधियों ने सभी सरकारी दफ्तरों पर भी कब्जा कर लिया है। इसी संकट के बीच अब श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स को खरीदने और ट्रेडिंग को लेकर जनता को चेतावनी दी है।
Srilanka: सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका ने किया आगाह
सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका (CBSL) ने पोस्ट शेयर कर अपने नागरिकों को सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि CBSL ने किसी फर्म को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी योजनाओं को चलाने के लिए लाइसेंस या मंजूरी देने का आदेश नहीं दिया है। साथ ही क्रिप्टो माइनिंग या क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए भी सीबीएसएल ने किसी तरह की अनुमति या मंजूरी नहीं दी है।
Srilanka: एडवाइजरी में क्या कहा गया है?
CBSL ने ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में चल रही क्रिप्टो योजनाओं के लिए जनता को सतर्क रहने के लिए कहा है। लोगों के बीच यह संदेश पहुंचाया है कि वे उन सभी से क्रिप्टो क्वाइन से बचकर रहें जो उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही सेंट्रल बैंक ने एडवाइजरी जारी कर ऐसी स्थिति में निवेशकों को पहले से अधिक सजग रहने की सलाह दी है।
दरअसल, इस समय श्रीलंका में क्रिप्टो स्कीमों में ज्यादा वित्तीय जोखिम देखने को मिल रहा है, इसी कारण बैंक की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। सीबीएसएल ने कहा है कि श्रीलंका के लोग क्रिप्टोकरेंसी खरीदने से बचें और इंटरनेट पर चल रही अलग-अलग क्रिप्टो स्कीमों के झांसे में ना आएं।
संबंधित खबरें:
Cryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी करने वाले हो जाएं सावधान! Binance ने सख्त किए नियम
Cryptocurrency News: क्रिप्टो फर्मों से ED ने मांगे दस्तावेज! जानिए कितना सुरक्षित आपका पैसा?