Cryptocurrency Prices Today: Bitcoin समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी धड़ाम, यहां पहुंचा सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का भाव

Binance Coin में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस समय यह 17,700.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

0
236
Crypto Update: ग्रीन जोन में चमका बिटक्वाइन और इथेरियम, जानें Top 10 क्रिप्टो क्वाइन का हाल...
Crypto Update: ग्रीन जोन में चमका बिटक्वाइन और इथेरियम, जानें Top 10 क्रिप्टो क्वाइन का हाल...

Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। बिटकॉइन पिछले 24 घंटे में 7.71 फीसदी से नीचे आ गया है। हालांकि टीथर की कीमतों में उछाल देखा गया है। टीथर की कीमतें 0.69 से बढ़कर 82.90 रुपये पर पहुंच गई है। जबकी इसके अलावा सभी क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट का दौर जारी है।

बता दें कि कुछ समय पहले डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने भारत में आने जा रही डिजिटल करेंसी को लेकर बात की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी (CBDC) आने से प्राइवेट डिजिटल करेंसी जैसे बिटकॉइन (Bitcoin) को लेकर जो भी थोड़ा बहुत मामला बनता है वह समाप्त हो जाएगा।

Cryptocurrency Prices Today
Cryptocurrency Prices Today

Cryptocurrency Prices Today: गुरुवार को क्रिप्टो मार्केट में देखी गई थी तेजी

कल गुरुवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखी गई। मार्केट के लिए ये खबर राहत भरी थी। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले दिनों के मुकाबले 2.23 फीसदी बढ़कर 966.22 अरब डॉलर पहुंच गई है। दूसरी तरफ कुल क्रिप्टो वॉल्यूम उछाल के साथ 127.80 अरब डॉलर हो गई है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत $22,200 (लगभग 17.25 लाख रुपये) तक पहुंच गई।

Cryptocurrency Prices Today
Cryptocurrency Prices Today

यहां पढ़ें दूसरी करेंसियों का हाल

  • Binance Coin में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस समय यह 17,700.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
  • XRP में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह पिछले 24 घंटे में 2.66 फीसदी गिरवाट के साथ दर्ज किया गया है। यह इस समय 26.9766 रुपये पर मौजूद है।
  • Polkadot की कीमतें 12.86 प्रतिशत से नीचे आ गया है और यह अभी 595.08 रुपये पर आ गया है।
  • Dogicoin में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह 6.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4.6556 रुपये पर आ गया है।
  • Ethereum पिछले 24 घंटे में 10.21 प्रतिशत से नीचे आ गया है। 89,894.0 रुपये पर मौजूद है।
  • Cardano में भी पिछले 24 घंटों में गिरावट दर्ज की गई है। यह 5.84 से नीचे गिरकर 40.3001 रुपये पर आ गया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here