Cryptocurrency Prices Today: वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर लाल रंग में दर्ज किया गया है। बिटकॉइन (BTC) समेत सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में पिछले 24 घंटों में गिरावच दर्ज की गई है। वहीं क्रिप्टो एनालिस्ट का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक बार फिर कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है। बिटकॉइन कल 21K डॉलर के स्तर से नीचे आ गया था।
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पिछले पांच से छह महीनों में 60% से अधिक गिर गया है। बिटकॉइन, एथेरियम और टेरा जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने अपने कुल मूल्यों के आधे से अधिक हिस्से को खो दिया है और वैश्विक मार्केटों में बढ़ती कमजोरियों के चलते अभी भी गिरावट का दौर जारी है। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो निवेशकों की धीरे-धीरे डिजिटल संपत्ति में निवेश करने की चाहत कम हो जाएगी।
Cryptocurrency Prices Today: अन्य क्रप्टोकरेंसियों का हाल
Ethereum (ETH): पिछले 24 घंटों में Ethereum की कीमत लगभग 1 प्रतिशत घटकर 1221 डॉलर हो गई। पिछले 7 दिनों में, ETH की कीमत में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
Binance (BNB): पिछले 24 घंटों में Binance Chain Coin की कीमत 0.19 प्रतिशत घटकर 237 डॉलर हो गई। पिछले 7 दिनों में बीएनबी की कीमत में 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
XRP: पिछले 24 घंटों में एक्सआरपी टोकन की कीमत 0.7 प्रतिशत घटकर 0.3634 डॉलर हो गई। पिछले 7 दिनों में, XRP की कीमत में 14 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
Solana (SOL): पिछले 24 घंटों में सोलाना की कीमत करीब 3.35 फीसदी घटकर 40 डॉलर रह गई। पिछले 7 दिनों में SOL की कीमत में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Cardano (ADA): पिछले 24 घंटों में कार्डानो टोकन की कीमत 0.15 प्रतिशत बढ़कर 0.4992 डॉलर हो गई। पिछले 7 दिनों में एडीए की कीमत में 7 फीसदी की कमी आई है।
Dogecoin (DOGE): पिछले 7 दिनों में डॉगकोइन (DOGE) की कीमत में लगभग 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों में ही DOGE 12 फीसदी चढ़ा है। DOGE की कीमत 0.07652 डॉलर हो गई है।
संबंधित खबरें: