गुरुवार को क्रिप्टो मार्केट को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। बीते कुछ दिनों में Cryptocurrency में भारी गिरावट देखी गई है। बताया जा रहा है कि 12 मई को क्रिप्टो मार्केट में 16.83 प्रतिशत की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। क्रिप्टो के सबसे प्रसिद्ध क्वाइन Bitcoin ने पिछले कुछ महीनों में ही भारी गिरावट दर्ज की है। अब निवेशक कई कारणों से क्रिप्टो में निवेश करने से कतरा रहे हैं।

Cryptocurrency: Bitcoin में आई भारी गिरावट
पिछले कुछ दिनों में बिटक्वाइन में भारी गिरावट देखी गई है। गुरुवार यानी आज आई गिरावट को देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे इससे उभरना बेहद मुश्किल होगा। पिछले 24 घंटों की बात करें तो बिटक्वाइन में 10 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इस समय बिटक्वाइन की बात करें तो वो अपने ऑल टाइम हाई से 55 फीसदी तक टूट चुका है। अब बिटक्वाइन की कीमत 2 लाख 35 हजार गिरकर 22, 97,441 रुपये रह गया है।

Ethereum में दर्ज की गई 22.37 प्रतिशत की गिरावट
बिटक्वाइन के साथ-साथ इथेरियम में भी पिछले 24 घंटों में भारी गिरावट देखी गई। इथेरियम पिछले 24 घंटों में 19 फीसदी यानी 35,356 रुपये टूट कर 1,56,476 पर रह गयी है। विशेषज्ञों का कहना है कि बिटक्वाइन और इथेरियम में शायद ही कोई ऐसा दिन होता है जब गिरावट न देखी गई हो। इस समय इनमें निवेश करने वालों की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है।
क्रिप्टो मार्केट के लिए बेहद खराब रहा आज का दिन
पिछले 24 घंटों की बात करें तो सभी क्वाइन में भारी गिरावट देखी गई है। इसमें भी गुरुवार को क्रिप्टो मार्केट का सबसे काला दिन कहा जा सकता है। आज सभी क्वाइन की कीमतों में गिरावट देखी गई है। बिटक्वाइन और इथेरियम के साथ बिनांस 17.35 फीसदी गिरकर 20,707 रुपये रह गया है और रिपल 26 फीसदी गिरकर 30.69 रुपये रह गया।
वहीं, सोलाना का दाम 29 फीसदी टूट कर 3,624 रुपये और कार्डानो 27 फीसदी टूटकर 36.72 रुपये रह गया। अब इस कड़ी में शीबाइनु की बात करें तो पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत 0.000378 रुपये से गिरकर 0.000849 रुपये रह गया है।

टेथर के रेट में हुई बढ़ोतरी
क्रिप्टो मार्केट में टेथर में निवेश करने वालों को अभी राहत है । दरअसल, बीते पिछले 24 घंटों में टेथर क्वाइन में 0.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ टेथर 0.50 पैसे बढ़कर 82.91 रुपये हो गया है। वहीं, बाकी अन्य क्वाइन जैसे डॉजक्वाइन और पोल्काडोट 25 फीसदी,लाइटक्वाइन में 22.50 फीसदी, एवलॉन्च 25 फीसदी, पॉलीगोन 33 फीसदी, बिटक्वाइन कैश 28 फीसदी, यूनिस्वैप 23 फीसदी और बेबी डॉजक्वाइन 28 फीसदी तक टूट चुकी हैं।
संबंधित खबरें:
Cryptocurrency में पिछले 6 महीनों में आई भारी गिरावट, कई कारणों से टूट रहा Crypto Market
Cryptocurrency से जुड़े वैसे 5 सवाल जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे