Crypto Today Update: क्रिप्टोकरेंसी के दामों में सोमवार को बढ़त देखने को मिली है। आपको बता दें, दुनिया की सबसे पॉपुलर क्वाइन यानी बिटक्वाइन करीब 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,413 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट 1.63 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1.02 ट्रिलियन डॉलर के निशान पर फ्लैट रहा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस वक्त बिटक्वाइन, डॉगकॉइन, एक्सआरपी, एथेरियम और कार्डानो क्रिप्टोकरेंसी का लेटेस्ट रेट क्या है।
Crypto Today Update: जानें इन क्रिप्टो का रेट
- बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 21,481.48 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 1.29 फीसदी की तेजी है।
- एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1,609.30 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 1.25 फीसदी की तेजी है।
- एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.338799 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.60 फीसदी की तेजी है।
- कार्डानो क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.461400 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 2.09 फीसदी की तेजी है।
- डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.068829 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.03 फीसदी की तेजी है।
- ईथर की कीमतों में सोमवार को 1.42 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला है। ईथर सोमवार को तेजी के साथ 1,603 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।
कई क्वाइन में देखी गई है बढ़ोतरी
कई डिजिटल टोकन सोमवार को बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। मुख्य रूप से पोल्काडॉट 1.90 पर्सेंट और पॉलीगॉन 2.89 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ पिछले 24 घंटे में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में टीथर की कीमतों में 0.01 पर्सेंट और सोलोना में 2.48 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। स्टेबलकॉइन की बात करें तो उसमें 0.01 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
संबंधित खबरें:
Crypto Prices Update: बिटकॉइन में आई इतनी भारी गिरावट, जानें गिरकर कहां आ गई कीमत
बाजार में मंदी के कारण Crypto Scam से जुड़ा रेवेन्यू 65% तक गिरा