Crypto Market Update: लगातार दूसरे दिन भी ग्रीन जोन में दिखा बिटक्वाइन और इथेरियम, जानें अन्य क्रिप्टो क्वाइन का हाल

0
113
Crypto Market News
Crypto Market News

Crypto Market Update: दिसंबर की शुरुआत में बिटक्वाइन और इथेरियम में निवेश करने वालों का चेहरा खिला है लेकिन वहीं अन्य क्रिप्टो क्वाइन में निवेशक थोड़ा परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल, बिटक्वाइन और इथेरियम के अलावा ज्यादातर क्रिप्टोक्वाइन रेड जोन में नजर आ रहे हैं। Cryptocurrency की ट्रेडिंग हमेशा चलती रहती है। इसलिए इसका रेट रियल टाइम के अनुसार बताया जाता है। इस खबर में हम आपको भारतीय समयानुसार सुबह 11.50 का अपडेट दे रहे हैं।

Crypto Price Today
Crypto Market Update

Crypto Market Update: ग्रीन जोन में बिटक्वाइन और इथेरियम

बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 13,86,809 रुपये का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.79 फीसदी की तेजी है। बीते बुधवार को यह 13,75,927 रुपये पर क्लोज हुआ था। वहीं, इथेरियम क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1,03,883 रुपये का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.27 फीसदी की तेजी है। इथेरियम बीते बुधवार को 1,03,600 पर क्लोज हुआ था।

Crypto Market Update: ये है टॉप क्रिप्टो क्वाइन का हाल

  • पिछले 24 घंटों में टेडर की कीमत लगभग 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81.8 रुपये तक पहुंच गया है।
  • पिछले 24 घंटों में बाइनेंस क्वाइन की कीमत लगभग 1.73% की गिरावट के साथ 24,024 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
  • पिछले 24 घंटों में USD क्वाइन की कीमत लगभग 0.66% गिरकर 81.9 रुपये हो गई।
Cryptocurrency
Crypto Market Update
  • पिछले 24 घंटों में बाइनेंस USD की कीमत लगभग 0.68% गिरकर 81.09 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
  • पिछले 24 घंटों में रिपल 1.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 32.33 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
  • पिछले 24 घंटों में डॉजक्वाइन की कीमत 3.94% गिरकर 8.35 रुपये हो गई।
  • पिछले 24 घंटों में कार्डानो में 0.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जो कि 25.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
  • पिछले 24 घंटों में पॉलिगन में 5.74 की बढ़त दर्ज की गई है जिसके बाद पॉलिगन 74.73 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

संबंधित खबरें:

एम्स दिल्ली के बाद केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here