Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में सुस्ती देखी जा रही है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में भी सुस्ती है। पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 0.23 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 2.78 फीसदी की गिरावट आई है। अभी यह 27525.41 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 532,113,514,187 डॉलर है। इसके साथ ही यह अभी रेड जोन में है।
Crypto Market Update: Ethereum, Thether और BNB का हाल
Ethereum, Thether और BNB तीनों ही फिलहाल रेड जोन में हैं। Ethereum में पिछले 24 घंटे में 3.42 तो पिछले सात दिनों में इसमें 3.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अभी यह 1,751.78 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 214,372,483,148 डॉलर है।
अब बात करते हैं Tether की। इसमें पिछले सात दिनों में 0.16 फीसदी की कमी आई है तो पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 79,114,901,235 डॉलर है।
BNB में पिछले सात दिनों में 5.68 फीसदी की कमी आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.48 फीसदी की सुस्ती देखी गई है। अभी यह 324.09 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 51,156,273,825 डॉलर है।
XRP, Cardano ग्रीन तो रेड जोन में है Dogecoin
XRP और Cardano अभी ग्रीन जोन में हैं। पिछले 24 घंटे में XRP की कीमत में 16.38 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 2.10 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 0.4467 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 22,758,185,241 डॉलर है।
Cardano में पिछले 24 घंटे में 1.32 फीसदी की जहां सुस्ती आई है वहीं पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 2.79 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 0.3614 डॉलर पर अपना कोरोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 12,555,701,488 डॉलर है।
Dogecoin में पिछले सात दिनों में 3.39 फीसदी की कमी आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 2.11 फीसदी की गिरावट आई है। अभी यह 0.07503 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 9,954,765,466 डॉलर है। इसके साथ ही अभी यह रेड जोन में है।
यह भी पढ़ेंः
Gujarat Jail Raid: पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन, साबरमती सहित 17 जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारीGujarat Jail Raid: पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन, साबरमती सहित 17 जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी