Crypto Market Update: नए साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच क्रिप्टो मार्केट में भी काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इसमें निवेश करने वालों के लिए इसका पल-पल का अपडेट बहुत मायने रखता है। इस अपडेट की शुरुआत करते हैं Bitcoin से। Bitcoin में पिछले 24 घंटे में 0.71 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 16,650.80 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 320,529,941,527 डॉलर है।
Crypto Market Update: इस जोन में हैं Ethereum समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टो मार्केट में आज हलचल के साथ सुस्ती देखने को भी मिली है। पिछले सात दिनों में 1.59 फीसदी की सुस्ती के साथ Ethereum अभी रेड जोन में है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.70 की बढ़ोतरी भी हुई है। इसका मार्केट प्राइस जहां 1,201.82 डॉलर है वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 147,025,444,194 डॉलर है। अब बात करते हैं Tether की। इसमें पिछले 24 घंटे में 0.00 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसमें 0.02 फीसदी की सुस्ती भी देखी गई है। यह अभी रेड जोन में है। Tether फिलहाल 0.9997 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 66,243,495,060 डॉलर है।
USD Coin अभी 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 0.00 तो पिछले 24 घंटे में इसमें 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका मार्केट कैप अभी 44,610,494,511 डॉलर है। यह फिलहाल रेड जोन में है।
XRP, Dogecoin और Cardano की यह है स्थिति
XRP में पिछले सात दिनों में 6.21 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 2.38 फीसदी की सुस्ती आई है। यह अभी 0.6995 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 16,534,214,144 डॉलर है। Dogecoin में पिछले 24 घंटे में 0.80 फीसदी का उछाल है। अभी यह 0.6995 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। Dogecoin का मार्केट कैप फिलहाल 9,284,961,464 डॉलर है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसमें लगभग 8 फीसदी की सुस्ती भी आई है।
Cardano में पिछले 24 घंटे में 1.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पिछले सात दिनों में इसमें 3.95 फीसदी की सुस्ती भी आई है। यह फिलहाल 0.2497 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 8,620,721,412 डॉलर है। XRP, Dogecoin और Cardano फिलहाल रेड जोन में हैं।
यह भी पढ़ेंः
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में चार लोगों की मौत के बाद प्रदर्शन, सर्च ऑपरेशन जारी