Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में Bitcoin लगातार अच्छी स्थिति बनाए हुए है। पिछले सात दिनों में इसमें 2.23 फीसदी का उछाल आया है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 21,254.84 डॉलर है। इसके मार्केट कैप की बात करें तो अभी यह 408,359,910,721 डॉलर है। वहीं, Ethereum में बढ़ोतरी आई है। पिछले सात दिनों में 0.98 फीसदी उछाल के साथ यह अभी 1,630.85 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 199,909,369,723 डॉलर है। Dogecoin में सुस्ती है। पिछले एक हफ्ते में इसमें 2.80 फीसदी की गिरावट आई है। अभी यह 0.1245 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 16,502,612,329 डॉलर का है।
Crypto Market Update: Cardano, Solana और XRP का यह है हाल
क्रिप्टो मार्केट में Cardano अभी 0.424 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में जहां इसमें 1.85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.66 फीसदी की गिरावट भी आई है। इसका अभी का मार्केट कैप 14,560,781,616 डॉलर का है। Solana में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले सात दिनों में इसमें 10.04 और पिछले 24 घंटे में 3.55 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। अभी Solana 36.24 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 13,012,669,201 डॉलर का है। XRP क्रिप्टो क्वाइन भी सुधार की स्थिति में है। अभी यह 0.4906 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 4.88 फीसदी का उछाल आया है। अभी का इसका मार्केट कैप 24,672,587,196 डॉलर का है। पिछले एक घंटे में इसमें 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Tether और Shiba Inu में है सुस्ती
Tether में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो इसमें 0.01 और पिछले सात दिनों में इसमें 0.02 फीसदी की गिरावट आई है। अभी इसका मार्केट प्राइस 1 डॉलर का है। Tether का मार्केट कैप फिलहाल 69,368,702,707 डॉलर का है। क्रिप्टोकरेंसी Shiba Inu का भी अभी यही हाल है यानी इसमें भी सुस्ती बनी हुई है। Shiba Inu पिछले सात दिनों में 1.15 फीसदी गिरा है। वहीं पिछले 24 घंटे में इसमें 2.14 फीसदी की सुस्ती आई है। Shiba Inu का अभी का मार्केट प्राइस 0.00001248 डॉलर का है। अगर हम Shiba Inu के मार्केट कैप की बात करें, तो अभी यह 6,847,722,853 डॉलर पर है। इन सबके अलावा क्रिप्टोकरेंसी Dai, Tron, Polygon और Polkadot में फिलहाल बढ़ोतरी देखी गई है।
यह भी पढ़ेंः
कूनो के बड़े बाड़े में छोड़े गए दो चीते, PM ने वीडियो शेयर कर कही ये बात…
हिमाचल में BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत ये प्रमुख बातें हैं शामिल…