क्रिप्टो मार्केट में सुस्ती, जानें किस जोन में हैं Bitcoin समेत अन्य बड़ी करेंसी…

Ethereum, Tether और BNB का हाल

0
95
Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में रविवार को सुस्ती देखी जा रही है। हालांकि इसके कई ऐसी भी करेंसी हैं, जिनमें उछाल है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में अभी सुस्ती है और यह रेड जोन में है। इसमें पिछले सात दिनों में 0.83 फीसदी की गिरावट आई है। अभी Bitcoin पिछले 24 घंटे में 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 16,551.41 डॉलर पर अपना कारोबार रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 318,053,051,637 डॉलर का है। वहीं, Tether और BNB जैसी कुछ अन्य करेंसी भी हैं, जिनमें अभी उछाल देखा गया है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB का हाल

क्रिप्टो मार्केट में Ethereum की बात करें तो इसमें पिछले सात दिनों में 0.16 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में 0.39 फीसदी की सुस्ती के साथ अभी यह रेड जोन में है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 1,216.81 डॉलर है। इसके साथ ही Ethereum का मार्केट कैप अभी 148,912,394,988 डॉलर है। वहीं, Tether और BNB करेंसी में उछाल है और ये दोनों करेंसी अभी ग्रीन जोन में हैं। Tether में पिछले सात दिनों में 0.05 और पिछले 24 घंटे में 0.00 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह अभी 0.9996 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 65,334,937,009 डॉलर है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

क्रिप्टो मार्केट में BNB की बात करें तो इसमें काफी अच्छा उछाल देखने को मिला है। पिछले सात दिनों में इसमें 14.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले पिछले 24 घंटे में BNB में 0.66 फीसदी का उछाल आया है। अभी BNB 312.82 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 50,040,877,993 डॉलर है।

XRP, Dogecoin ग्रीन तो Cardano है रेड जोन में
क्रिप्टोकरेंसी XRP अभी ग्रीन जोन में है। इसमें पिछले सात दिनों में 2.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में XRP में 1.46 फीसदी की सुस्ती भी आई है। यह अभी 0.4014 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 20,187,924,954 डॉलर है। Dogecoin भी उछाल के साथ ग्रीन जोन में है। इसमें पिछले सात दिनों में 9.90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 1.48 फीसदी बढ़ोतरी के साथ यह अभी 0.094 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 12,472,407,108 डॉलर है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

क्रिप्टो मार्केट में अगर हम Cardano की बात करें तो अभी यह रेड जोन में है। पिछले 24 घंटे में इसमें 0.70 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले सात दिनों में 3.89 फीसदी की Cardano में सुस्ती देखी गई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 0.3161 डॉलर है। Cardano का मार्केट कैप फिलहाल 10,885,808,075 डॉलर है।
इन सबके अलावा क्रिप्टोकरेंसी Litecoin, Solana, Shiba Inu तथा Tron में उछाल आया है और अभी ये सभी ग्रीन जोन में हैं।

यह भी पढ़ेंः

Mann Ki Baat: आज 95वीं बार PM मोदी की ‘मन की बात’, पढ़ें कार्यक्रम की 10 खास बातें…

पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan का बड़ा ऐलान! PTI के सदस्य सभी विधानसभाओं से देंगे इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here