Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में पिछले कई दिनों से सुस्ती बनी हुई है। यह सुस्ती दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में भी देखने को मिल रही है। इसमें पिछले सात दिनों में 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। Bitcoin पिछले 24 घंटे में 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ फिलहाल 16,685.89 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका अभी का मार्केट कैप 319,841,318,391 डॉलर का है। वहीं, Ethereum में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और XRP हैं रेड जोन में
क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। Ethereum, Tether और XRP अभी रेड जोन में बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में Ethereum में 1 फीसदी तो पिछले सात दिनों में 22.77 फीसदी की गिरावट आई है। इसका अभी का मार्केट प्राइस 1,248.39 डॉलर का है। इसके मार्केट कैप की बात करें, तो Ethereum का मार्केट कैप अभी 152,761,335,407 डॉलर का है। वहीं, Tether का मार्केट प्राइस अभी 1 डॉलर का है। पिछले 24 घंटे में इसमें 0.19 फीसदी की वृद्धी हुई है, लेकिन फिर भी अभी यह रेड जोन में ही बना हुआ है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 66,337,825,225 डॉलर का है। पिछले सात दिनों में XRP में 27 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है। अभी यह 0.359 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 18,019,848,210 डॉलर का है।

क्रिप्टो मार्केट में Dogecoin, Cardano समेत अन्य करेंसी का हाल
पिछले 24 घंटे में Dogecoin में 6.85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पिछले सात दिनों में 29 फीसदी की गिरावट के साथ यह अभी 0.08722 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका अभी का मार्केट कैप 11,569,494,009 डॉलर का है। Cardano में पिछले सात दिनों में 20 फीसदी से अधिक की सुस्ती आई है। अभी यह 0.3337 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,510,989,133 डॉलर है। वहीं, अन्य क्रिप्टो करेंसी का भी हाल बेहाल पड़ा हुआ है। Shiba Inu, Polygon, Polkadot अभी रेड जोन में ही है। Dai में पिछले सात दिनों में 0.03 फीसदी की वृद्धी देखी गई है। फिलहाल यह 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः
कौन है नलिनी श्रीहरन जो जेल से हुई रिहा, राजीव गांधी की हत्या में थी शामिल?