Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में बुधवार को सुस्ती देखी गई। विश्व की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin सहित अन्य में भी भारी गिरावट आई है। Bitcoin अभी 18,362 डॉलर यानी 14,97,507 रुपये पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे में इसमें 7.36 और पिछले एक हफ्ते में इसमें 10.48 फीसदी की सुस्ती आई है। इसका अभी का मार्केट कैप 353,000,172,351 डॉलर का है। अगर हम Ethereum की बात करें तो, इसमें पिछले सात दिनों में 18.27 और पिछले 24 घंटे में 12.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अभी यह 1295 डॉलर यानी 1,05,894 रुपये पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका अभी का मार्केट कैप 159,083,016,728 डॉलर है।
Crypto Market Update: Cardano, Dogecoin और Solana है रेड जोन में
क्रिप्टोकरेंसी Cardano, Dogecoin और Solana अभी रेड जोन में बने हुए है, यानी इसमें भी गिरावट आई है। Cardano अभी 0.3747 डॉलर यानी 29.99 रुपये पर अपना कारोबार कर रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 2.56 फीसदी की सुस्ती आई है। इसका मार्केट कैप अभी 12,701,352,422 डॉलर का है। वहीं, Dogecoin की भी स्थिति सही नहीं है। इसमें पिछले सात दिनों में 36 फीसदी की भारी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में 13 फीसदी की गिरावट के साथ यह फिलहाल 0.0879 डॉलर यानी 7.7 रुपये पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 11,645,826,236 डॉलर पर है। Solana का मार्केट कैप अभी 7,304,186,305 डॉलर का है। पिछले 24 घंटे में Solana में 26.49 और पिछले सात दिनों में 36 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। अभी इसका मार्केट प्राइस 20.29 डॉलर यानी 1,647.73 रुपये का है।
Tether, XRP समेत अन्य का यह है हाल
क्रिप्टो मार्केट में भारी गिरावट की वजह से इसमें निवेश करने वाले लोगों में चिंता बनी हुई है। वे कयास लगाए हुए हैं कि जल्द ही इसमें उछाल उन्हें देखने को मिले। वहीं, Tether करेंसी की बात करें तो इसमें भी गिरावट आई है। अभी यह 1 डॉलर (81.44 रुपये) पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 69,506,924,555 डॉलर का है। पिछले 24 घंटे में इसमें 0.06 फीसदी की गिरावट आई है। XRP अभी अपना 31.46 रुपये यानी 0.3926 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 14 तो पिछले 24 घंटे में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इसका अभी का मार्केट कैप 19,432,080,224 डॉलर का है। इन सबके अलावा Polygon 0.981,Litcoin 58.36, BNB 318.78 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
भूकंप से नेपाल में मची तबाही, 6 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
Bitcoin, Ethereum में उछाल तो Dogecoin में सुस्ती, जानें अन्य क्रिप्टोकरेंसी की स्थिति…