Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में आज टॉप की कुछ करेंसी उछाल के साथ ग्रीन जोन में दिख रही हैं। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin की बात करें तो इसमें पिछले 24 घंटे में 7.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 7.91 फीसदी का उछाल है। अभी यह 22,614.64 डॉलर पर अपना कारोबार करते हुए ग्रीन जोन में है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 435,764,959,974 डॉलर है।

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB की स्थिति
Ethereum में पिछले सात दिनों में 6.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 6.97 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह ग्रीन जोन में है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 1,653,31 डॉलर का है। वहीं, इसका मार्केट कैप अभी 202,291,462,455 डॉलर है। अब बात करते हैं Tether की। इसमें पिछले सात दिनों में 0.00 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.01 फीसदी का उछाल आया है। यह फिलहाल 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 66,502,853,495 डॉलर है और यह ग्रीन जोन में है।
BNB में पिछले सात दिनों में 2.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 5.94 फीसदी का उछाल भी आया है। अभी यह 304.70 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 48,113,771,410 डॉलर है। यह अभी रेड जोन में है।

XRP, Cardano और Dogecoin का हाल
XRP अभी ग्रीन जोन में है। पिछले सात दिनों में इसमें जहां 1.03 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 5.54 फीसदी की बड़ी मजबूती हुई है। इसका अभी का कारोबार 0.4097 डॉलर का है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 20,813,896,668 डॉलर है। Cardano में पिछले सात दिनों में 0.45 डॉलर की कमी आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 8.74 फीसदी का उछाल भी आया है। यह अभी 0.3649 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 12,630,744,037 डॉलर है। Dogecoin में पिछले सात दिनों में 1.87 फीसदी की कमी हुई है। हालांकि, इसमें पिछले 24 घंटे में 7.92 फीसदी का उछाल भी हुआ है। अभी यह 0.08726 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,576,115,819 डॉलर है।
यह भी पढ़ेंः
Russia To Goa Flight: गोवा आ रही रूस की फ्लाइट को मिली धमकी, 238 लोग हैं सवार
Brij Bhushan Sharan Singh को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाए जाने की संभावना नहीं: सूत्र