Crypto Market Today: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज हल्का उछाल देखने को मिला है। कई दिनों से बिटक्वाइन की कीमत स्थिर थी लेकिन आज इसमें बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, इसमें कोई ज्यादा बढ़त देखने को नहीं मिली है। पिछले 24 घंटों में इसमें 1.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कई क्वाइन अब भी अपने रेट पर ही टिके हुए हैं।
Crypto Market Today: जून की शुरूआत में निवेशकों के खिले चेहरे
जून की शुरूआत में ही क्रिप्टो में निवेश करने वाले खिलते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, बिटक्वाइन 1 जून को 25 लाख रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था और उसके बाद से यह थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव के साथ 23 से 25 लाख पर बना हुआ है। वहीं इथेरियम में भी आज हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। यह 1.95 प्रतिशत के साथ 1.39 लाख रुपये पर बनी हुई है।
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रेकर के अनुसार आज Binance Coin, Cardano, Avalanche और Polygon, Dogecoin और Siba Inu में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। वहीं, Binance USD, Solana, Tron जैसे क्वाइन में गिरावट नजर आई है।
Crypto Market Today: बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त 31,048.22 डॉलर रेट चल रहा है।
Crypto Market Today: एथेरियम क्रिप्टो करेंसी क्वाइनडेस्क पर 1,827.23 डॉलर पर चल रहा है।
Crypto Market Today: XRP क्रिप्टो करेंसी क्वाइन डोस्क पर 0.406101 डॉलर पर चल रहा है।
Crypto Market Today: कार्डानो क्रिप्टोकरेंसी क्वाइनडेस्क पर रेट 0.641158 डॉलर का चल रहा है।
संबंधित खबरें:
RBI Repo Rate Hike: 50 बेसिस प्वाइंट के इजाफे के साथ 4.90 पहुंचा रेपो रेट, बढ़ेगा EMI का बोझ