UP News: हाथरस के थाना सहपऊ में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने निराश होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते परिजनों की नजर उस पर पड़ गई और उसे फांसी लगने से बचा लिया।
परिजन उसे सादाबाद स्वास्थ्य केंद्र ले गए।परिजनों के अनुसार गांव के ही युवक ने छत पर सो रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।बच्ची की चीख पुकार सुनकर जब सभी छत पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गया।
UP News: आरोपी को गिरफ्तार किया

मामले की सूचना पर पहुंचे डीएसपी और एसएचओ ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़िता अपने साथ हुए दुराचार का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी, उसने खुद को फांसी लगाने का प्रयास किया।

डीएसपी ब्रह्मा सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर थाना सहपऊ पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग में नामजद आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
संबंधित खबरें
- यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी तरीके से लोन कराकर कार खरीदने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
- Banda में बेखौफ हुए अपराधी, नोटिस तामील कराने गए चार सिपाहियों पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार